LPG के बाद अब CNG-PNG के दाम भी बढ़े, दिल्ली में CNG 44.30 रुपये प्रति किलो हुआ | CNG Price Hike

2021-07-08 5

कोरोना काल में आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है..... पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा (Fuel Price Hike) हो रहा है.... हाल ही में रसोई गैस यानी LPG की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई थी.... और अब गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है..... दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो का इजाफा हुआ है.... पीएनजी की कीमत में 1.25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है....

#CNGPriceHike #LPGPriceHike #FuelPriceHike